उदयनिधि पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, बोले- यह टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग, दूसरे धर्म पर बोल देते तो…

भोपाल। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में चल रही जन आशीर्वाद यात्रा में शिरकत करने पहुंचे राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर उदयनिधि पर निशाना साधा है। उन्होंने उदयनिधि को ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का समर्थक बताया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर स्टालिन ने किसी और धर्म के बारे में इस तरह का बयान दिया होता तो अब तक सर तन से जुदा हो गया होता।
भिंड जिले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए वाली टिप्पणी पर कहा कि कि यह हमारे धर्म की कमजोरी है। अगर वह दूसरे धर्म के बारे में इतना बोल देते तो सर तन से जुदा हो जाता। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि यह टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हैं और जब भी भारत माता की बात आएगी, राष्ट्र की बात आएगी, हिंदू की बात आएगी या फिर सनातन की बात आएगी तो यह लोग मुखर हो जाते हैं।
उन्होंने राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि सरकार वह बनाएंगे। लेकिन जो बनी हुई सरकार नहीं चला पाए वह अब क्या सरकार बनाएंगे। उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा में तो सब एक साथ घूम रहे हैं। लेकिन कांग्रेसी एक साथ घूम कर दिखा दें। वह बता दें कि राहुल गांधी इस समय कहां पर हैं।
उन्होंने राहुल गांधी को भी आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि जब जेएनयू में कन्हैया कुमार ने भारत विरोधी नारे लगाए थे और कहा था कि तुम कितने अफजल मारोगे हर घर में अफजल निकलेगा, इसपर मिश्रा ने कहा कि जिस घर में अफजल निकलेगा हम उसे घर में घुसकर मारेंगे। उन्होंने कविता सुनाते हुए कहा कि कांग्रेस की राजनीति का बस इतना सा फसाना है, बस्ती भी जलाना है और मातम भी मनाना है।
उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि जब तक दिग्विजय सिंह जैसे लोग कांग्रेस के अंदर हैं, जो जाकिर नायक जैसे लोगों को शांति दूत बताते हैं और भगवा को आतंकवादी कहते हैं, तब तक कांग्रेस के साथ ऐसा ही होने वाला है।