विकास कार्यों के लिये सांसद श्री लालवानी ने दिये 65 लाख 30 हजार रूपये

इन्दौर। सांसद श्री शंकर लालवानी ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के तहत कचरा एकत्रित करने के वाहन देने सहित अन्य विकास कार्यों के लिये 65 लाख 30 हजार रूपये की मंजूरी दी है।
सांसद श्री लालवानी द्वारा ग्राम पंचायत कजलाना, खातीपिपलिया, बनेड़िया और गुलावट पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत कचरा एकत्रित करने के लिये स्वच्छता वाहन दिये जाने हेतु 43 लाख 80 हजार रूपये की मंजूरी दी गई है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत तराना में श्मशान घाट की ओर पहुंच मार्ग निर्माण, ग्राम जलोदियापार, औरंगपुरा, भिड़ोता, तकीपुरा, छड़ोदा, चिकलौंदा तथा कैलोदहाला ग्रामों में सीसी रोड़ का निर्माण किया जायेगा। इसके लिये साढ़े 21 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।