मंदसौर, नीमच में 500 करोड़ के बिजली संबंधी कार्य होंगे

बिजली कंपनी के एमडी श्री तोमर ने किया दौरा
मंदसौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी मंदसौर, नीमच जिले में रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत 500 करोड रूपए से ज्यादा के कार्य कराएगी। इससे दोनों ही जिलों में आगामी 10 वर्षों की बिजली आवश्यता पूर्ण होगी। किसानों, उद्योग, घरेलू, गैर घरेलू सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए सुविधाओं का व्यापक विस्तार होगा। मंदसौर एवं नीमच में शुक्रवार को बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर द्वारा ली गई उच्च स्तरीय मिटिंग में दी गई। श्री तोमर ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति एवं नियमानुसार बिजली देयकों की समय पर वसूली हमारा मुख्य कार्य है। इन दोनों ही प्राथमिकताओं को लेकर सभी कर्मचारी अधिकारी गंभीरता रखे। श्री तोमर आरडीएसएस, एसएसटीडी, मैंटेनेंस आदि कार्य, राजस्व संग्रहण, गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति, ट्रांसफार्मर फेल रेट घटाने, रबी की तैयार आदि प्राथमिकताओं को समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया।। उन्होंने सीएम हेल्प लाइन, कॉल सेंटर 1912, ऊर्जस एप आदि पर दर्ज शिकायतों के समय पर उचित तरीके से निराकरण के लिए निर्देश दिए। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने ट्रांसफार्मर की लोकल रिपेयरिंग यूनिट का भी निरीक्षण किया, यहां भी गुणवत्ता एवं समय पालन के लिए निर्देशित किया गया। मंदसौर में बन रहे अधीक्षण यंत्री कार्यालय भवन, बगीचे का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उज्जैन के मुख्य अभियंता श्री बीएल चौहान, मंदसौर के अधीक्षण अभियंता श्री सुधीर आचार्य, श्री एसके पाटिल नीमच, कार्यपालन अभियंता श्री प्रेम पालीवाल, श्री जेपी ठाकुर, श्री ब्रजेश यादव, श्री दीपक बांदिल, श्री प्रदीप दांगी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।