Sep 30 2023 / 5:49 PM

खेलो एमपी यूथ गेम्स की मशाल रैली पहुंची इंदौर

Spread the love

रैली का हुआ भव्य स्वागत

मंत्री श्री सिलावट, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी तथा विधायक श्री रमेश मेंदोला तथा श्री महेन्द्र हार्डिया ने किया स्वागत

इंदौर। खेलों एमपी यूथ गेम्स की मशाल (टॉर्च) रैली आज इंदौर पहुंची। इंदौर में रैली का भव्य स्वागत हुआ। रैली के सम्मान में मुख्य कार्यक्रम स्थानीय अभय प्रशाल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, विधायक श्री रमेश मेंदोला तथा श्री महेन्द्र हार्डिया, नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ श्री ओम सोनी, द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने भी मशाल का भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। योगासन एसोसिएशन के खिलाड़ियों द्वारा खेलों एमपी यूथ गेम्स के थीम सॉग पर योगासन की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही एमराल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीतों और अन्य गीतों पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। जिला खेल अधिकारी श्रीमती रीना चौहान बताया कि खेलों एमपी यूथ गेम्स इंदौर में 23 सितम्बर से प्रारंभ होगी। इसमें 18 खेलों का आयोजन ब्लॉक से लेकर संभाग स्तर तक होगा। सभी प्रतियोगिताएं इंदौर के विभिन्न मैदानों पर होंगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इंदौर में 6 खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिताएं विभिन्न खेल संगठनों के सहयोग से आयोजित की जायेंगी। यह मशाल रैली इंदौर से धार की ओर रवाना हुई। रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया।

Chhattisgarh