दशहरे के अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय का संदेश, राष्ट्र विरोधी बुराईयों को समाप्त करने का समय, राष्ट्रवादी पार्टी का करे समर्थन

इंदौर। दशहरे के पर्व पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में जो भी बुराई है, चाहे नशा हो या भारत माता के विरोध में बोलने वाले लोग हो, ऐसे सब लोगों को इस वर्ष सबक सिखाना है। प्रजातंत्र में यह सबक देने का तरीका विधानसभा और लोकसभा के चुनाव है। वे सब लोग जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है या उनका समर्थन करते हैं और राजनीति में वोट मांगने आते हैं, जनता को उनका विरोध करना चाहिए और राष्ट्रवादी पार्टियों का समर्थन करना चाहिए। वही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी पिंटू का टिकट निरस्त कर उनके चचेरे भाई पूर्व विधायक और 2 बार विधानसभा चुनाव हार चुके अश्विन जोशी को टिकट देने की मांग को लेकर अश्विन जोशी के घर पर बैठक होने और बस भरकर टिकट की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भोपाल जाने के मामले पर विजयवर्गीय ने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि यह भी संस्कार होते हैं, परिवार में इस प्रकार की घटना नहीं होना चाहिए।
कमलनाथ अखिलेश यादव से माफी मांगे
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन में साथ होने के बावजूद समाजवादी पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी अपने सहयोगियों को सम्मान नहीं दिया, जबकि अपने लिए हमेशा सम्मान करने के बात कही है। वास्तव में गठबंधन में मित्रों को सम्मान देना चाहिए और कमलनाथ का यह बयान कि कौन अखिलेश, किसी भी राजनेता के लिए यह बहुत ही पीड़ादायक बयान है। अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं, वह कोई छोटे-मोटे नेता नहीं है। उनके लिए कांग्रेस के सीनियर लीडर का यह बयान मैं समझता हूं कि कमलनाथ को इस बात के लिए अखिलेश यादव से बाहर माफी भी मांगना चाहिए।
भंडारे में पूड़ी बांटी
नवमी के अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा क्षेत्र एक के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे हैं भंडारो में शामिल हुए। इस दौरान बड़ा गणपति मंदिर के बाहर चल रहे भंडारे में वे स्वयं प्रसादी ग्रहण कर रहे श्रद्धालुओं को पूड़ी वितरित करते नजर आए। उन्हें अपने बीच पूड़ी बांटते हुए देख वहा मौजूद हर व्यक्ति हर्षित हो गया।