Dec 12 2023 / 12:15 AM

इंदौर: स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, कई बच्चे घायल, 3 की हालत गंभीर

Spread the love

इंदौर। महू के जाम गेट के पास पिकनिक जा रही स्‍कूल बस पलट गई। इस हादसे में 13 बच्‍चे घायल हो गए। इनमें 11 बच्चे और दो स्कूल की टीचर हैं। जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है। शुभम ठाकुर नामक बच्‍चे का हाथ कोहनी से उखड़ गया। बच्‍चे को उपचार के लिए इंदौर भेजा गया है। यहां एमवाय अस्पताल में गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि हादसे की शिकार बस इंदौर के नव आदर्श विद्या इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल की है। इस बस में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के 45 से ज्यादा बच्चे सवार थे।सभी बच्चे पिकनिक मनाने महेश्वर जा रहे थे। स्कूल से 7 बसें सुबह 8.30 बजे पिकनिक के लिए निकलीं थीं। हादसा होते ही अफरातफरी मच गई थी।

घायल छात्रों का कहना है कि ड्राइवर बहुत तेज गति से गाड़ी चला रहा था। उसे टीचर ने मना किया, लेकिन वह नहीं माना। इस वजह से मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वैसे तो बच्चे पिकनिक जाते वक्त बड़े खुश थे, लेकिन अचानक हुए हादसे से वे सिहर उठे। अगर बस खाई में गिर जाती तो बड़ा हादसा हो जाता। इधर, हादसे की जानकरी मिलते ही परिजन एमवाय अस्तपाल पहुंचे। उन्होने स्कूल प्रबंधन पर बस मेंटेनेंस और लापरवाही के आरोप लगाए।

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि बस की फिटनेस और स्पीड गवर्नर की जांच की जा रही है। इसके लिए आरटीओ से जानकारी मांगी गई है। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। छात्रों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Chhattisgarh