सड़क सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण कार्यशाला 18 अगस्त को

इन्दौर। सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मृत्यु व घायलों की संख्या में कमी लाये जाने के लिए तथा विजन जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने के उद्देश्य से पीटीआरआई एवं भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के साथ हुए MoU के अंतर्गत भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर द्वारा “A research proposal to improve road safety in Madhy Pradesh” पर पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में 18 अगस्त 2023 को सबुह साढ़े 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कार्यशाला आयोजित की जायेगी। जिसमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण, शोध संस्थान पुलिस आयुक्त इंदौर एवं निदेशक भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर शामिल होंगे। इसके साथ सड़क सुरक्षा के सभी नोडल विभाग सड़क निर्माण एजेंसी इंदौर के स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।