Dec 11 2023 / 11:46 PM

इंदौर के बिजासन माता के मंदिर पर झूला झूल रही बच्ची की करंट लगने से मौत

Spread the love

इंदौर। इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र के बिजासन माता के मंदिर पर नवरात्रि में अष्टमी के अवसर पर बड़ा हादसा हो गया। यहां हातोद निवासी पवन अपने परिवार के साथ बिजासन टेकरी पर मां के दरबार में दर्शन करने के बाद मेला घूमने गए थे। उसी दौरान 10वीं की छात्रा के साथ उसके भाई झूला झूल रहे थे और झूले से उतरने के दौरान खुले करंट के वायर नीचे बिछे हुए थे इसी के कारण भाई नयन और बहन कनक को करंट लग गया जिसमें 14 साल की कनक की मौत हो गई।

वहीं एरोड्रम पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एरोड्रम पुलिस ने बताया कि झूले के प्लेटफार्म पर कनक को करंट का झटका लगा तो वह मदद के लिए चिल्लाई। उसने भाई नयन को पकड़ा तो उसे भी करंट लग गया। पिता पवन को लगा कि बेटी कनक का हाथ झूले में आ गया होगा, इसलिए वह चिल्ला रही है। पवन ने बेटे को हाथ लगाया तो उसे भी करंट लगा। फिर उसने बेटे को दूर खींचा। इस दौरान कनक बेसुध हो गई थी।

उसे लेटाकर माता-पिता ने हिलाया-डुलाया, मगर उसके शरीर में ज्यादा हलचल नहीं थी। उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां आईसीयू नही होने से एमवाय अस्पातल ले जाने की सलाह दी गई। कनक को एमवाय ले जाया गया तो वहां के डॉक्टरों ने मृत बता दिया। नयन की हालत में सुधार है।

Chhattisgarh