मध्यप्रदेश

मतगणना दिवस को एजेण्टो और प्रचार कार्यकताओं के लिए भोजन और जलपान आदि पर किए गए खर्च भी खाते में होंगे शामिल





वीडियो सर्वेलेंस टीम द्वारा की जायेगी निगरानी

इन्दौर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत राजनैतिक पार्टी एवं अभ्यार्थियों द्वारा मतगणना के दिन 03 दिसम्बर 2023 को राजनैतिक गतिविधियों की निगरानी हेतु वीडियो सर्वेलेंस टीम को निर्देशित किया गया है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 के अनुसार नाम निर्देशन की तारीख से परिणाम घोषित होने तक, दोनो तारीखों को सम्मिलित करते हुए निर्वाचन के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी स्वंय या उनके निर्वाचन एजेण्ट द्वारा निर्वाचन के संबंध में सभी व्ययों, चाहे वह उसके द्वारा उपगत या प्राधिकृत किए गए हो या उसके निर्वाचन एजेण्ट द्वारा अलग एवं सही लेखा रखने तथा मतदान/मतगणना दिवस को एजेण्टो और प्रचार कार्यकताओं के लिए भोजन और जलपान आदि पर किए गए खर्च भी खाते में शामिल किये जाने के निर्देश है। उक्त निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 जिला इन्दौर की मतगणना तिथि 03 दिसम्बर 2023 से परिणाम घोषित होने तक राजनैतिक दलो एवं अभ्यर्थियों की गतिविधियों की निगरानी की जायेगी। उपरोक्तानुसार गतिविधियों की निगरानी कार्य हेतु संबंधित वीडियो सर्वेलेंस टीम एवं वीडियो वीविंग दलों को निर्देशित किया गया है।

Share With