नशा मुक्ति जागरूकता: इंदौर में चलाया जायेगा अभियान

इंदौर। युवा पीढ़ी को बचाने और नशे को रोकने के लिए इंदौर जिले में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में होगा। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री रोशन राय ने नशा मुक्ति जागरूकता के नोडल अधिकारियों की बैठक ली।
इस दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास, सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती सुचिता बेक तिर्की, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया, सहायक पेंशन अधिकारी श्री उमेश जैन तथा मंडी सचिव इंदौर श्री नरेश परमार उपस्थित थे।