मध्यप्रदेश

निगम ने की सिंगल यूज प्लास्टिक पालीथिन, डिस्पोजल जप्त करने की कार्यवाही





देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशानुसार स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड दरोगा के साथ स्वच्छ भारत मिशन टीम द्वारा गोया फ्रूट मंडी, सयाजी द्वार चौपाटी (हॉकर्स जोन) एवं एमजी रोड पर सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन,डिस्पोजल का प्रयोग करने वाले दुकान एवं ठेले वालो की पॉलीथिन जप्त कर दुकान एवं ठेले संचालको को अमानक पालिथीन का उपयोग नही करने की समझाईश दी गई कि शहर मैं सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजल का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। समझाईश दी जाने के पश्चात भी प्रतिष्ठान व्यवसायको द्वारा अमानक पालिथीन का उपयोग किया जाता है तो अमानक पालिथीन जप्त कर चालानी कार्यवाही भी की जावेगी।

निगम की टीम द्वारा अमानक पालिथीन की चेकिंग के दौरान कुछ प्रतिष्ठानो पर अमानक पालिथीन पाई गई जिसे जप्त कर चालानी कार्यवाही की गई। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन ने सभी व्यवसायको से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानो पर अमानक पालिथीन का उपयोग नही करें तथा की जाने वाली चालानी जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचें एवं स्वच्छ भारत मिशन 2024 मे सहायोग प्रदान करें।

आयुक्त के निर्देश पर अस्थाई अतिक्रमणो को भी हटाये जाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान स्वच्छता निरीक्षक हेमंत उबनारे, भूषण पवार, ओम प्रकाश पाथरोड, स्वच्छ भारत मिशन से अरूण तोमर, रिम्युवल गैंग प्रभारी अबरार पठान प्रतिक शर्मा एवं निगम की टीम साथ रही।

Share With