Sep 30 2023 / 5:50 PM

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने कुख्यात अपराधी को किया रासुका में निरूद्ध

Spread the love

इन्दौर। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी अकरम खान उर्फ चिटक काला पिता मोहम्मद रफीक खान को लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत निरूद्ध करने के आदेश जारी किये हैं। यह अपराधी पिछले कई समय से आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त हैं। अपराधी के विरूद्ध 16 अपराध पंजीबद्ध है। अपराधी के विरूद्ध गुंडागर्दी, मारपीट कर चाकूबाजी करने, गाली गलौच, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, अवैध फायर आर्म्स रखने, तोडफोड़ करने, डकैती की योजना बनाने, अवैध शराब जैसे मामलों में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।

Chhattisgarh