मध्यप्रदेश

इंदौर के प्राइवेट स्कूल में बच्चे झगड़े, चौथी क्लास के बच्चे के पैर को राउंडर से गोदा





इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के एक प्राइवेट स्कूल में हुए झगड़े में चौथी क्लास के छात्र के पैर को 108 बार राउंडर कंपास से गोदा गया है। घटना को अंजाम देने वाले लोग छात्र के साथ ही पढ़ते हैं। घटना का शिकार हुआ बच्चा एरोड्रम थाना क्षेत्र के गरिमा विद्या विहार की चौथी कक्षा में पढ़ता है। उसका कक्षा में अपने तीन साथियों से विवाद हुआ था।

इसके बाद तीनों छात्रों ने बच्चे की पिटाई कर दी और एक छात्र ने तो राउंडर से बच्चे के पैरों में कई वार कर दिए। इससे उसके पैर में खून भी निकलने लगा। बच्चे के पैरों की स्थिति देख परिजनों ने जब पूछताछ की तो उसने घटना बताई। इसके बाद परिजन स्कूल के प्राचार्य से मिले तो उन्होंने छुट्टी के बाद दोषी छात्रों पर एक्शन लेने की बात कही।

पीड़ित बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि गरिमा विद्या विहार में 24 नवंबर को दोपहर दो बजे के आस-पास उनके बेटे पर उसके तीन सहपाठियों ने ‘राउंडर’ से 108 वार किए जिससे उसके शरीर पर गोदे जाने के निशान बन गए। उन्होंने कहा मेरे बेटे ने घर आने पर आपबीती सुनाई। मुझे अब तक पता नहीं चल सका है कि मेरे बेटे के साथ उसके सहपाठियों ने इतना हिंसक बर्ताव क्यों किया? विद्यालय प्रबंधन मुझे कक्षा के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध नहीं करा रहा है। पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि उन्होंने एरोड्रम पुलिस थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विवेक सिंह चौहान ने बताया कि इस शिकायत पर पीड़ित बच्चे की मेडिकल जांच कराई गई है। एसीपी ने कहा कि घटना से जुड़े सभी बच्चे 10 साल से कम उम्र के हैं और मामले में कानूनी प्रावधानों के तहत उचित कदम उठाए जा रहे हैं।

Share With