Oct 04 2023 / 5:03 AM

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नीम, अमरूद और मौलश्री के पौधे लगाए

Spread the love

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में नीम, अमरूद और मौलश्री के पौधे लगाए। श्री अभय सिंह चौहान, श्री मनोज चतुर्वेदी ने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री सतीश टेवरे, डॉ. कल्पना, सुश्री पहल रूशैल ने भी पौध-रोपण किया। शाजापुर एवं इंदौर के श्री सोम जी परमार, श्री कमल चौधरी, श्री निलेश पाटीदार और श्री विवेक वर्मा भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

Chhattisgarh