मध्यप्रदेश

अवैध मदिरा के विरूद्ध आबकारी विभाग की एक और बड़ी कार्यवाही





चार पहिया वाहन से विदेशी अवैध शराब की 90 पेटियां की जब्त

इन्दौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशन में इंदौर जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में गत दिवस मुखबिर की सूचना के आधार पर राऊ बायपास चौराहा के पास से एक चार-पहिया वाहन में 90 पेटी विदेशी मदिरा (810 बल्क लीटर) लन्दन प्राइड का अवैध रूप से परिवहन करते हुए आरोपी जितेंद्र पिता दशरथ केवडा निवासी केशरपुरा धार और आकाश पिता लक्ष्मण चौहान निवासी केशरिया जिला धार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। बताया गया कि प्रकरण में महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि वाहन चालक द्वारा आबकारी टीम को देखकर टीम पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया गया। टीम द्वारा जान पर खेलकर वाहन को कब्जे में लिया गया। जप्त शराब एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 16 लाख 48 हजार है। उक्त कार्यवाही में सजिआअ राजीव द्विवेदी और उप निरीक्षक शालिनी सिंह वृत आतंरिक 02 के द्वारा की गई। कार्यवाही में आरक्षक सर्वश्री सतेज कोपरगांवकर, सुरेश चौघड, मुकेश रावत, आरक्षक राजू, तरूण, रोहित, विकास एवं वीरेंद्र का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Share With