Mar 26 2023 / 10:54 PM

टी20 वर्ल्ड कप: वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को 31 रन से हराया

Spread the love

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के राउंड वन के मुकाबले में वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को मात देकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को 31 रनों से हराया। इससे पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में वेस्टइंडीज को हार का मुंह देखना पड़ा था। स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रनों से हराया था। लेकिन वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे के सामने वापसी की।

मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 153 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए। सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स ने 12 गेंदों में 13 रन बनाए तो वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने 36 गेंद में 45 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया, हालांकि अंत में अकील होसिन ने 18 गेंद में 23 रनों की पारी खेली। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। रजा ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन खर्च किए। इसके अलावा ब्लेस्सींग मुजरबानी ने 2 और सीन विलियम्स ने एक विकेट लिया।

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज वेस्ले मधेवीरे ने 27 रनों की पारी खेली। तो वहीं कप्तान रेगिस चकाब्वा ने 13 रन बनाए। अंत में जिम्बाब्वे को थोड़ी उम्मीद ल्यूक जोंग्वे की पारी ने जगाई लेकिन वो भी 29 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए।

वेस्टइंडीज के लिए अलजारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में सिर्फ 16 रन खर्च कर ये 4 विकेट हासिल किए। अब वेस्टइंडीज को निर्णायक मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।

Chhattisgarh