टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से हराया

नई दिल्ली। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आज खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 33 रन से हराया है। इस जीत के साथ पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अब भी बरकरार है। अबतक नंबर- पांच पर मौजूद पाकिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर आ गई है। भारत और साउथ अफ्रीका पर भी बाहर होने की तलवार लटक रही है।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 186 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्विंटन डिकॉक खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। वहीं राइली रुसो भी नाकाम साबित हुए और 7 रन बनाकर मैदान से कूच कर गए। इसके बाद, साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा ने तेजी से रन गति को बढ़ाना शुरू किया। उन्होंने 19 गेंदों में 36 रन बनाए। वहीं एडन मारक्रम भी 20 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए।
अभी क्रीज पर टी20 क्रिकेट के धुरंधर हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स मौजूद थे। यानी इस मुकाबले का असली खेल होना अभी बाकी था। साउथ अफ्रीका की टीम 9 ओवर में 66 रन बना चुकी थी कि ठीक तभी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बरसात शुरू हो गई। बारिश के कारण लगभग 45 मिनट का खेल बाधित हुआ।
बारिश के रुकने पर DLS मेथड से साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 14 ओवर में 142 रन का टारगेट दिया गया। यानी अब उसे अगली 30 गेंदों में 73 रनों की दरकार थी। यह बेहद मुश्किल लक्ष्य था जिसने इस मैच में पाकिस्तान को पूरी तरह से फेवरेट बना दिया। साउथ अफ्रीका ने 14 ओवर में 9 विकेट पर 108 रन बनाए और पाकिस्तान ने इस मैच को DLS से 33 रनों से जीत लिया।