Jun 02 2023 / 12:38 PM

IPL 2022: लसिथ मलिंगा बने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजी कोच

Spread the love

नई दिल्ली। दुनिया के तूफानी गेंदबाजों में शुमार रहे लसिथ मलिंगा ने पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वो आईपीएल में शुरुआत से एक ही टीम में रहे थे। लेकिन अब उन्होंने पाला बदल लिया है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के फास्ट बॉलिंग कोच के रूम में अपने करियर को नई दिशा देने के लिए हामी भर ली है।

खास बात ये है कि कुमार संगकारा जैसे धुरंधर की सलाह पर राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है। लसिथ मलिंगा को राजस्थान रॉयल्स में तेज गेंदबाजी कोच बनाया गया है। वो अपने साथ खेल चुके ट्रेंट बोल्ट और नाथन कूल्टर नाइल जैसे धुरंधरों के गेम को और ऊपर ले जाने में मदद करेंगे।

लसिथ मलिंगा इंडियन क्रिकेट सर्किट में तेजी से उभर रहे प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी जैसे रॉ पेस के मालिकों की रफ्तार को धार देंगे। राजस्थान रॉयल्स में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और जिमी नीशाम जैसे फास्ट बॉलिंग आल राउंडर भी हैं, जिसमें जिमी नीशाम लसिथ मलिंगा के साथ मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं।

लसिथ मलिंगा ने 2008 में मुंबई टीम को ज्वाइन किया था। हालांकि, तब वह चोटिल हो गए थे और पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे। इसके बाद 2009 में मुंबई ने खरीदा और तब से लेकर 2019 तक इस टीम से जुड़े। इस दौरान मलिंगा ने आईपीएल में 122 मैचों में सबसे ज्यादा 170 विकेट झटके। मलिंगा का रिकॉर्ड अबतक कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है। हालांकि इस बार ड्वेन ब्रावो के निशाने पर मलिंगा का रिकॉर्ड रहेगा, जिन्होंने अबतक 167 विकेट झटके हैं।

Chhattisgarh