महिला एशिया कप: भारत ने बांग्लादेश को 59 रन से हराया

नई दिल्ली। वीमेंस एशिया कप 2022 में भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच मैच खेला गया। ये मुकाबला बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच को 59 रनों से अपने नाम किया और टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2018 के फाइनल में बांग्लादेश से मिली हार का बदला भी ले लिया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की आज के मैच में नहीं खेल रही थी। कमान संभाल रही स्मृति मांधना और शेफाली वर्मा की अच्छी पारियों के बाद गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन के दम पर भारत ने आसानी से जीत दर्ज कर ली।
भारत ने इस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया और फिर बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन पर रोक दिया। भारतीय टीम के लिए शैफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। उनके अलावा इस मैच में कप्तानी कर रहीं स्मृति मंधाना ने 47 और जेमिमाह रोड्रिग्स ने नाबाद 35 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रुमाना अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए।
शैफाली ने बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी दमदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 10 रन देकर दो विकेट हासिल लिए। 160 के लक्ष्य का पीछा कर रहीं बांग्लादेश ने धीमी शुरुआत के बाद 69 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। इसके बाद टीम बिखर गई। बांग्लादेशी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 100 रन बना सकी।