Sep 23 2023 / 11:57 PM

SL vs BAN: बांग्लादेश ने जीता टॉस, श्रीलंका को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता

Spread the love

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के सुपर-4 में आज दूसरा मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच में हो रहा है। ये मैच कोलंबो के मैदान पर हो रहा है। मुकाबले की बात करें तो टॉस हो चुका है। बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

सुपर-4 में श्रीलंका का यह पहला मुकाबला है, वहीं बांग्लादेश की टीम अपने दूसरे मैच में उतरेगी। बांग्लादेश को पहले मैच में पाकिस्तान से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश के लिए आज का मुकाबला ‘करो या मरो’ का है। अगर बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ता है तो एशिया कप से उसका सफर खत्म हो जाएगा।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन-

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा और मथीशा पथिराना।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन-

मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मेराज, लिट्टन दास, अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्ताफिजुर रहमान।

Chhattisgarh