Mar 27 2023 / 3:02 AM

IND vs BAN: पहली पारी में बांग्लादेश 227 रन पर ढेर, भारत की शानदार शुरुआत

Spread the love

ढाका। भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश पहली पारी में 227 रनों पर सिमट गई है। बांग्लादेश के लिए मोमिनल हक ने 84 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा मुश्फिकुर रहीम ने 26 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश ने 73.5 ओवर खेले और 10 विकेट खोकर 227 रन बनाए हैं।

पहली पारी में टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 4, अश्विन ने 4, जबकि 12 साल बाद वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने 2 विकेट अपने नाम किए। उमेश यादव ने मेजबान टीम की कमर तोड़ दी। उन्होंने 15 ओवर डाले, इस दौरान 4 मेडन फेंके, जबकि 25 रन दिए और 4 विकेट झटक लिए।

जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हई तो भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल का क्रीज पर संघर्ष जारी रहा। उन्हें दो मौकों पर डीआरएस के कारण जीवनदान मिला। पहली बार बांग्लादेश ने विकेट के पीछे कैच के लिए विश्वसनीय अपील पर तीसरे अंपायर की मदद ली।

जबकि दूसरी बार शाकिब अल हसन की गेंद पर अंपायर ने उन्हें LBW आउट दे दिया था लेकिन इस बार भी भाग्य राहुल के साथ रहा और गेंद मिस कर रही थी। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय राहुल 30 गेंदों पर तीन रन बनाकर खेल रहे थे जबकि शुभमन गिल ने 20 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए थे। भारत अभी बांग्लादेश से 208 रन पीछे है।

Chhattisgarh