Jun 10 2023 / 12:07 AM

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पारी और 182 रनों से हराया, 2-0 से जीती सीरीज

Spread the love

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने अपने ही घर में साउथ अफ्रीका को बॉक्सिंग डे टेस्ट में करारी शिकस्त दी है। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पारी और 182 रनों से हराया है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में टॉप पर पहुंच गई है।

वहीं लगातार दूसरी हार के बाद साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा झटका लगा है। टीम अब तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई है। साउथ अफ्रीका की हार से टीम इंडिया की राह फाइनल के लिए और आसान होती दिख रही हैं। हालांकि, अभी भी साउथ अफ्रीका को दो घरेलू मैच समेत तीन टेस्ट और खेलने हैं।

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट की बात करें तो यहां चौथे दिन के दूसरे सत्र तक ही कंगारू टीम ने जीत अपने नाम कर ली। इससे पहले ब्रिसबेन टेस्ट दो दिन के अंदर ही खत्म हो गया था। यहां पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 189 रनों पर ही सिमट गई थी।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर की डबल सेंचुरी और एलेक्स कैरी के शतक की बदौलत 575 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। दूसरी पारी में भी मेहमान टीम की खराब बल्लेबाजी देखने को मिली और वह महज 204 रनों पर सिमट कर पारी से मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में कैमरून ग्रीन ने 5 विकेट झटके थे वहीं दूसरी पारी में नाथन लायन 3 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।

Chhattisgarh