Mar 27 2023 / 3:11 AM

धनिये के पत्तों से बालों को बनाएं घने और खूबसूरत, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Spread the love

सब्जी में थोड़ा सा भी हरा धनिया डल जाए तो सब्जी की रंगत बढ़ जाती है। लेकिन इसके इस्तेमाल से बालों को भी सुंदर बनाया जा सकता है। जी हां, धनिये के अंदर कई ऐसे पोष्टिक तत्व मौजूद होते हैं जिनके इस्तेमाल से बालों की कई समस्याओं को कर उन्हें घना और स्वस्थ बनाया जा सकता है। जानते हैं बालों पर कैसे करें हरे धनिये का इस्तेमाल और इसके उपयोग से बालों को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल-

यदि आप अपने बालों पर एलोवेरा और धनिये के पेस्ट का इस्तेमाल करते हैं तो इससे न केवल बालों का रूखापन दूर हो सकता है बल्कि बालों को घना भी बनाया जा सकता है। ऐसे में आप एक कटोरी में धनिये की कुछ पत्तियों को एलोवेरा जेल के साथ पीसें और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं। जब मिश्रण सूख जाएं तो पानी से धो लें।

मुल्तानी और धनिये की पत्तियों के इस्तेमाल से भी बालों को लंबा और घना बनाया जा सकता है। ऐसे में आप एक कटोरी में धनिये की पत्तियां और मुल्तानी मिट्टी को मिक्स करें और बने मिश्रण को बालों पर लगाएं और जब मिश्रण सूख जाए तो पानी या माइल्ड शैंपू से धो लें।

इससे अलग आप चाहें तो केवल धनिये की पत्तियों को पीसकर भी बालों पर लगा सकते हैं। इससे भी बालों को लंबा और घना बनाया जा सकता है। ऐसे में आप एख कटोरी में पानी के साथ धनिये की पत्तियों का पेस्ट तैयार करें और बने मिश्रण को बालों और जड़ों पर लगाएं ऐसा करने से बालों काले भी नजर आ सकते हैं।

Chhattisgarh