Jun 02 2023 / 2:48 PM

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर रिलीज

Spread the love

नई दिल्ली। लंबे इतंजार के बाद मंगलवार को आखिरकार फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान की मोस्टड अवेडेट फिल्म पठान का ट्रेलर का फैंस को काफी समय से इंतजार कर रहे थे और आज फाइनली फिल्म का ट्रेलर सामने आ ही गया है। 2 मिनट 34 सेकंड के इस ट्रेलर में एक्शन, स्पाई थ्रिलर दर्शकों के सामने रखा गया है। शाहरुख खान के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में है। बता दें कि फिल्म ‘पठान’ इस महीने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

बता दें कि ‘पठान’ को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। सबसे ज्यादा आपत्ति फिल्म के टाइटल ‘पठान’ पर जताई जा रही थी और आलोचकों का ये भी कहना था अगर फिल्म का टाइटल चेंज नहीं हुआ तो इसे अपने शहरों में रिलीज नहीं करने देंगे। फिल्म ‘पठान’ के टाइटल के साथ कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और फिल्म इसी नाम के साथ रीपब्लिक डे के पहले पर सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलूगु भाषा में रिलीज होगी।

Chhattisgarh