फिल्म ‘अवतार 2- द वे ऑफ वॉटर’ का ट्रेलर रिलीज

नई दिल्ली। फिल्म अवतार 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का लोगों को लंबे समय से ही इंतजार था। फिल्म की कहानी साल 2009 में आई ‘अवतार’ के आगे की होगी। बता दें कि पिछली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। अब 13 साल के बाद इस फिल्म का दूसरा भाग एक बार फिर से लोगों पर अपना जादू चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
पहले भाग की तरह फिल्म के किरदार वहीं रहेंगे लेकिन इस बार लोगों को पहले से ज्यादा रोमांच देखने को मिलेगा। यह फिल्म इस बार पानी की अलग दुनिया से लोगों को रूबरू कराएगी। इस फिल्म का नया ट्रेलर अवतार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। ट्रेलर में पैंडोरा की दुनिया के शानदार विजुअल इफेक्ट्स देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
बता दें कि यह फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इसका निर्देशन जेम्स कैमेरॉन ने किया है। इसके पहले भाग को भी उन्होंने ही निर्देशित किया था। रिलीज के बाद अवतार ने दुनियाभर में जमकर कमाई की थी। अब निर्माता इस फिल्म से भी बॉक्स ऑफिस पर वैसे ही प्रदर्शन पर की उम्मीद कर रहे हैं।