Jun 02 2023 / 2:20 PM

हिबा नवाब, इकबाल खान और राहिल आज़म तक, स्टार भारत के यह कलाकार कुछ इस तरह मनाएंगे अपनी ईद

Spread the love

रमज़ान इस्लामी पंचांग का नौवाँ महीना है। मुस्लिम समुदाय इस महीने को बहुत पवित्र मानता है। इस माह में अल्लाह का धन्यवाद अदा करते हुए इस महीने के गुजरने के बाद दंसवे महीने की पहली तिथि को ईद उल-फ़ित्र मनाते हैं। यह दान धर्म करने, अच्छे काम करने और नेकी बटोरने का महीना है। हिबा नवाब, इकबाल खान और राहिल आज़म जैसे स्टार भारत के कलाकार इस साल ईद मनाने की अपनी योजनाओं के बारे में खुलकर बात करते हुए अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी।

हिबा नवाब – (‘वो तो है अलबेला’ शो)

मेरे लिए यह ईद थोड़ी खास होगी क्योंकि इस साल मेरी मां यहां मुंबई में हैं इसलिए उनके द्वारा बनाए गए सभी स्वादिष्ट भोजन का मैं आनंद लूंगी। मुझे मां के साथ की बिरयानी खाना बहुत पसंद है। मैं बहुत खुश भी हूं कि यह पूरा महीना अच्छे काम करने और दान करने को लेकर है इसलिए मैं ऐसा करती रही हूं और मैं इसे अपने हर साल की रस्म के रूप में देखती हूं। मैं इसे अपने परिवार के साथ स्टार भारत के ‘वो तो है अलबेला’ के सेट पर भी मनाऊंगा क्योंकि हम सेट पर साथ में इफ्तार भी करते हैं। ईद के दिन मैं अपने सभी दोस्तों को घर बुलाऊंगी, अच्छा खाना खाउंगी और अच्छा समय बिताउंगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-5.png

इकबाल खान – (‘ना उम्र की सीमा हो’ शो)

‘ना उम्र की सीमा हो’ शो में देव रायचंद का किरदार निभा रहे अभिनेता इकबाल खान अपनी ईद की तैयारी को लेकर बताते हैं, ”इस बार मेरी ईद बहुत ही अलग होने वाली है क्योंकि मैं इसे अपने परिवार के साथ मनाऊंगा, हालांकि मैं ईद के दिन शूटिंग करूंगा, लेकिन उसी रात की मेरी फ्लाइट है, जिससे मैं कश्मीर पहुंचूंगा और अपने परिवार के साथ अपनी ईद मनाऊंगा। हर बार आमतौर पर मैं ईद पर काम करता हूँ और इस बार भी मैं इसके मुख्य दिन काम कर रहा हूँ। चूंकि मैं दिन में सेट पर रहूंगा, तो मैं इसे अपने ‘ना उम्र की सीमा हो’ शो के परिवार के साथ मनाऊंगा। साथ ही दुसरे दिन इसे अपने परिवार के साथ मनाऊंगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-6-1024x1024.png

राहिल आज़म – (‘आशाओं का सवेरा धीरे धीरे से’ शो)

‘आशाओं का सवेरा…धीरे धीरे से’ शो में राघव का किरदार निभाने वाले अभिनेता राहील आज़म ने साल 23 की ईद के बारे में बात करते हुए कहा,”मै इस बार ईद मनाने के लिए अपने घर बैंगलोर जाऊँगा। मै इस बात को लेकर बहुत ख़ुश हूं कि मै ‘आशाओं का सवेरा… धीरे धीरे’ से के सेट से फ्री होकर ईद अपने माता-पिता के साथ मनाऊंगा।”

अपने चहेते कलाकारों के बारे में अधिक जानने के लिए देखते रहिए सिर्फ स्टार भारत।

Chhattisgarh