Dec 08 2023 / 10:20 PM

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ का गाना ‘मैं खिलाड़ी’ रिलीज

Spread the love

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सेल्फी’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। वहीं, आज ‘सेल्फी’ का गाना ‘मैं खिलाड़ी’ रिलीज हो गया है। फिल्म ‘सेल्फी’ को भी 24 फरवरी को रिलीज किया जा रहा है।

यह गाना साल 1994 में आई फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का है। इस फिल्म में भी अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। वहीं उनके साथ सैफ अली खान भी नजर आए थे। अब 28 सालों बाद इस गाने को फिर से फिल्म सेल्फी में रिलीज किया गया है। इमरान हाशमी को इस गाने पर अक्षय कुमार के साथ डांस करने में काफी मेहनत करनी पड़ी थी। मैं खिलाड़ी गाने के लिए अभिनेता को 10 दिनों तक रिहर्सल करनी पड़ी थी।

मैं खिलाड़ी गाने की तो इस गाने में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ नुसरत भरुचा और डायना पैंटी भी दिखाई दे रही हैं। गाना सुनने के बाद आपको 28 साल पुराने गाने की यादें ताजा हो जाएंगी। इसके अलावा गाने की लिरिक्स और म्यूसिक दोनों ही बढ़िया है। इसे उदित नारायण और अभिजीत भट्टाचार्या ने गाया है और तनिष्क बागची ने इसका म्यूसिक दिया है।

Chhattisgarh