सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का गाना ‘ओ बल्ले बल्ले’ रिलीज

नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का दर्शकों के बीच उत्साह बना हुआ है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर को फैंस ने खूब प्यार किया था। वहीं, फिल्म के अब तक रिलीज हुए गानों को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया। अब सलमान की फिल्म का एक और नया गाना ‘ओ बल्ले बल्ले’ रिलीज हो चुका है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
इस गाने की बात करें तो गाने में सलमान खान के साथ राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी और शहनाज गिल, जस्सी गिल दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान इस गाने में पंजाबी ट्रैक पर पैर थिरकाते नजर आ रहे हैं। सलमान खान के साथ-साथ राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल भी डांस करते दिख रहे हैं।
वहीं इस गाने के बैंकग्राउंड की बात करें तो इस गाने को मेले में शूट किया गया हैं। गाने को सुखबीर ने गाया हैं और कंपोज भी इन्होंने ही किया हैं। वहीं गाने की कोरियोग्राफी की बात करें तो जानी मास्टर द्वारा डांस को कोरियोग्राफ किया गया हैं। इस गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे है।
सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन ‘किसी का भाई किसी की जान’ फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस। ये फिल्म इस ईद पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में जी स्टूडियोज की रिलीज होगी।