अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का दमदार ट्रेलर रिलीज

नई दिल्ली। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में सोनू सूद, संजय दत्त भी अहम रोल में हैं। पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर आज बड़े पैमाने पर लॉन्च हुआ। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर ने मुंबई के यशराज स्टूडियो में मीडिया के सामने ट्रेलर रिवील किया। इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है और वो भी ट्रेलर लॉन्च के दौरान मौजूद रहे।
सामने आए फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के किरदार दमदार अदाकारी करते नजर आ रहे हैं। वहीं, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता की भूमिका में काफी जच रही हैं। ट्रेलर को साफ पता चल रहा है कि फिल्म की कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान और राजकुमारी संयोगिता की प्रेम कहानी पर आधारित है। इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर में 1191 और 1192 में हुए पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच के तराइन के युद्ध की भी झलक देखने को मिली।
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा ट्रेलर में अभिनेता सोनू सूद कवि चंद्रवरदाई के किरदार में दिखाई दिए। वहीं, अभिनेता संजय दत्त काका कान्हा की भूमिका में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। साथ ही आशुतोष राणा जयचंद और मानव विज मोहम्मद गौरी के किरदार में नजर आए। इसके अलावा फिल्म में साक्षी तंवर, ललित तिवारी भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। फिल्म पृथ्वीराज को डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित किया गया है।
फिल्म की रिलीज की बात करें तो यशराज फिल्म के बैनर तले बनी इस फिल्म को इस साल 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म बीते कई समय से अपने रिलीज में इंतजार में हैं। दरअसल, फिल्म को पहले साल 2020 में दिवाली में रिलीज किया जाना था। लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो सकी और फिर कोरोना के कारण फिल्म की रिलीज बार-बार टलती गई। हालांकि, अब यह फिल्म अगले महीने हिंदी, तमिल और तलुगू में रिलीज होगी।