शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का दूसरा गाना ‘झूमे जो पठान’ रिलीज

नई दिल्ली। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का दूसरा गाना ‘झूमे जो पठान’ रिलीज कर दिया गया है। गाने में शाहरुख और दीपिका की जबरदस्त वाली कमेंस्ट्री को दिखाया गया है। बता दें कुछ हफ्तों पहले ही ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ सामने आया था, हालांकि इसपर जमकर बावल हुआ था और फिल्म के बॉयकॉट तक की मांग उठ गई थी। इसको लेकर लगातार बवाल चल रहा है।
इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का नया गाना ‘झूमे जो पठान’ रिलीज कर दिया है। इस गाने में भी शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं। पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में ‘झूमे जो पठान’ को लेकर जानकारी दी थी और बताया कि ‘झूमे जो पठान’ में फ्यूजन कव्वाली अंदाज देखने को मिलेगा।
बता दें कि ‘पठान’ के ‘झूमे जो पठान’ गाने को अरिजीत सिंह, सुकृति कक्कड़, विशाल और शेखर ने गाया है। अपबीट नंबर को विशाल और शेखर ने कंपोज किया है। गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। शाहरुख और दीपिका के हैरतअंगेज मूव्स को बॉस्को-सीजर ने कोरियोग्राफ किया है।