Dec 08 2023 / 9:27 PM

पंचतत्व में विलीन हुए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, बेटे आयुष्मान ने दी मुखाग्नि

Spread the love

नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पंच तत्व में विलीन हो गए हैं। दिल्ली के निगम्बोध घाट पर राजू का अंतिम संस्कार किया गया। राजू श्रीवास्तव के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। बता दें कि 42 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ने के बाद बुधवार को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली थी।

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स लाया गया था। जब डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन किया तो कॉमेडियन के दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली थी। 15 दिन के बाद जानकारी सामने आई कि उन्होंने अपना एक पैर मोड़ा था, लेकिन उन्हें कभी होश नहीं आया। उनके ब्रेन ने भी कभी रिस्पॉन्स नहीं किया।

बता दें कि राजू श्रीवास्तव की एम्स में जब एंजियोप्लास्टी कराई गई थी, तब हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज मिला था। कॉमेडियन का परिवार को उनके दोबारा ठीक होने का इंतजार कर रहा था। उनके परिवार में उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तन, बेटी अंतरा श्रीवास्तव, बेटा आयुष्मान श्रीवास्तव, बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव, छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव हैं।

Chhattisgarh