Jun 02 2023 / 1:06 PM

स्टार भारत के ‘आशाओं का सवेरा..धीरे धीरे से’ शो ने सफलतापूर्वक पूरे किए अपने 100 एपिसोड

Spread the love

स्टार भारत ने हमेशा से अपने शानदार और रोमांचक कंटेंट से अपने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। जिसके चलते स्टार भारत के शो ‘आशाओ का सवेरा…धीरे धीरे से’ ने अपने 100 एपिसोड पूरे करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह शो दर्शकों को एक भावनात्मक रोलरकोस्टर पर ले जाता है क्योंकि यह शो समाज में कई महिलाओं को जोड़ता है, विशेष रूप से जो विधवा हैं। यह कहानी अपने साथी के निधन के बाद खुद की पहचान बनाने में आने वाली चुनौतियों को दर्शाती है और महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने और अपने लिए लड़ने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस उपलब्धि को लेकर उत्साहित भावना का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रीना कपूर और राघव का किरदार निभाने वाले अभिनेता राहिल आज़म ने अपने ख़ुशी को व्यक्त करते हुए कुछ ख़ास बतातें बताई।

अभिनेत्री रीना कपूर बताती हैं, “हमारे शो ने कुल 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं और मुझे यह उत्साह साझा करते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि शूटिंग का हर एक दिन एक कलाकार के रूप में मेरे लिए बहुत संतोषजनक और फायदेमंद रहा है। मेरे पास भावना के किरदार को निभाने और इसे प्रदर्शित करने के लिए बहुत कुछ है। मेरा किरदार आज उन महिलाओं के लिए प्रेरणस्रोत के रूप में उभरकर आ रहा है जो खुदको कमजोर और असहाय समझती हैं। केवल उन्हें यह बात याद दिलाने की जरुरत है कि उन्हें किसी की जरुरत नहीं है और वे चाहें तो वे अकेली ही काफी हैं। मुझे ऐसा मौका देने के लिए मैं हर रोज भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं।”

This image has an empty alt attribute; its file name is image-2.png

अभिनेता राहिल आज़म ने बताया, “निश्चित रूप से यह एक उपलब्धि है, इस तथ्य पर विचार करते हुए कि आज के समय में कई शोज 100 एपिसोड तक भी चल नहीं पाते हैं। एक कलाकार के दृष्टिकोण से बोलते हुए, सेंचुरी पूरी होने की सही भावना रीना कपूर से बेहतर कोई नहीं ज़ाहिर कर सकता। पहले शॉट से लेकर अबतक मैं उन्हें, अपने कोस्टार्स, स्टार भारत और स्वास्तिक की पूरी टीम (क्रिएटिव, प्रोडक्शन, निर्देशन, कैमरा टीम) को बधाई देता हूँ। सर्वशक्तिमान हमें आने वाले सभी एपिसोड्स के लिए अपना आशीर्वाद हमपर बनाएं रखें।”

शो का करेंट ट्रैक दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है जहां राघव की रणनीति काम करती है क्योंकि ‘भावना’ उसकी सलाह मान लेती है और समय के साथ, उनका रिश्ता मजबूत होता है। आगामी ट्रैक में, दर्शकों को काफी उतार चढ़ाव का अनुभव होगा और उन्हें ‘भावना’ का एक नया पहलू देखने को मिलेगा।

देखते रहिए ‘आशाओं का सवेरा…धीरे धीरे से’ हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9.30 बजे, सिर्फ स्टार भारत पर।

Chhattisgarh