नेशनल अवार्ड: अजय देवगन और सूर्या को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

नई दिल्ली। आज यानी 22 जुलाई को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हो गई है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर साझा करते हुए बताया था कि, ज्यूरी सदस्यों से 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार रिपोर्ट को पाकर मुझे प्रसन्नता हो रही है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ज्यूरी ने बहुत अच्छा काम किया है। विश्व में सबसे ज्यादा फिल्म भारत में बनती हैं इससे नये कलाकारों को अच्छा मौका मिलता है और साथ ही देश में रोजगार भी पैदा होता है। इस फिल्म के ज्यूरी मेंबर विपुल शाह, चित्रार्थ सिंह, अनंत विजय और प्रियदर्शानन्द हैं जिन्होंने फीचर सेक्शन के लिए कुल 66 फिल्मों का रिव्यू किया है।
68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अजय देवगन ने फिल्म ‘तानाजी द अनसंग’ और सूर्य को फिल्म ‘सोरारई पोट्रु’ के लिए जीता है। अजय देवगन के लिए उनकी यह फिल्म कई तरह से खास है। यह अभिनेता के करियर की 100वीं फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन ने मराठा अस्मिता को दिखाया था।
फिल्म में अजय देवगन ने बहादुर सुभेदार तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया था, जो मराठा साम्राज्य को फिर से हासिल करने के लिए क्रूर मुगल सरदार उदयभान सिंह राठौर (सैफ अली खान) के खिलाफ खड़ा होता है। इस फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
सूर्य की फिल्म ‘सोरारई पोट्रु’ साल 2020 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। हालांकि, यह फिल्म पैन इंडिया रिलीज नहीं हुई थी और इसी वजह से इस फिल्म का रीमेक भी बनने जा रहा है। अक्षय कुमार इस फिल्म के रीमेक में दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और सूर्या भी अपनी फिल्म के रीमेक में दिखाई देंगे।
एक्ट्रेस अपर्णा बालमुरली को अपनी फिल्म ‘सोरारई पोट्रु’ के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा ‘तुलसीदास जूनियर’ को बेस्ट हिंदी फिल्म, विशाल भारद्वाज को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन, मनोज मुंतशिर के फिल्म ‘सायना’ के लिए बेस्ट गीतकार का अवॉर्ड मिला है।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए 400 फिल्मों का आवेदन मिला था, जिसमें 300 फीचर फिल्म और 150 नॉन फीचर फिल्म हैं, ये फिल्में 30 अलग-अलग भाषाओं में हैं, वहीं मध्य प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड दिया गया है, साथ ही जूरी ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का विशेष उल्लेख किया है।