स्टार भारत के शो ‘ना उम्र की सीमा हो’ में जल्द ही नज़र आने वाले अभिनेता विजय तिलानी ने अपने किरदार को लेकर की खुलकर बात

फिल्म और टीवी जगह में अपने महत्वपूर्ण किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता विजय तिलानी जल्द ही स्टार भारत के लोकप्रिय शो ‘ना उम्र की सीमा हो’ में नजर आएंगे। विजय शो में विक्रम के किरदार में नज़र आएँगे जो चित्रा के पति और देव के बहनोई हैं। इस नए किरदार के साथ, विजय दर्शकों को पूरी तरह अचंभित करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि अब वे अपनी पिछली नेक्स्ट-डोर बॉय वाली भूमिकाओं से हटकर एक अलग किरदार निभाना चाहते थे।

शो में विक्रम का किरदार निभाने को लेकर उत्साहित अभिनेता विजय ने बताया “मैं ‘ना उम्र की सीमा हो’ शो का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। मैं शो के प्लॉट को लेकर काफी इंट्रेस्टेड था और जब मुझे विक्रम का रोल ऑफर हुआ तो मैं इसे कैसे मना कर सकता था। मेरे लिए अभिनय के नए पक्ष को तलाशने का यह एक शानदार अवसर है। इस शो के जरिए मैं पहली बार ग्रे शेड किरदार में नजर आऊंगा, जो कि मेरी पिछली भूमिकाओं से काफी हटकर हैं। यह मेरे करियर का अब तक का पहला ग्रे शेड किरदार है, इसलिए यह मेरे साथ-साथ मेरे प्रशंसकों और दर्शकों के लिए भी कुछ नया है। मुझे आशा है कि वे मेरे इस नए रूप को पसंद करेंगे और इस रोमांचक बदलाव की सराहना करेंगे।”
‘ना उम्र की सीमा हो’ शो में विजय तिलानी की एंट्री का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अपनी प्रतिभा और समर्पण के साथ, विजय निश्चित रूप से शो में एक नया आयाम जोड़ेंगे और अपने असाधारण प्रदर्शन से दर्शकों को आकर्षित करेंगे।
देखिए ‘ना उम्र की सीमा हो’ शो हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।