Oct 04 2023 / 4:57 AM

स्टार भारत के शो ‘ना उम्र की सीमा हो’ में जल्द ही नज़र आने वाले अभिनेता विजय तिलानी ने अपने किरदार को लेकर की खुलकर बात

Spread the love

फिल्म और टीवी जगह में अपने महत्वपूर्ण किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता विजय तिलानी जल्द ही स्टार भारत के लोकप्रिय शो ‘ना उम्र की सीमा हो’ में नजर आएंगे। विजय शो में विक्रम के किरदार में नज़र आएँगे जो चित्रा के पति और देव के बहनोई हैं। इस नए किरदार के साथ, विजय दर्शकों को पूरी तरह अचंभित करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि अब वे अपनी पिछली नेक्स्ट-डोर बॉय वाली भूमिकाओं से हटकर एक अलग किरदार निभाना चाहते थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-810x1024.png

शो में विक्रम का किरदार निभाने को लेकर उत्साहित अभिनेता विजय ने बताया “मैं ‘ना उम्र की सीमा हो’ शो का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। मैं शो के प्लॉट को लेकर काफी इंट्रेस्टेड था और जब मुझे विक्रम का रोल ऑफर हुआ तो मैं इसे कैसे मना कर सकता था। मेरे लिए अभिनय के नए पक्ष को तलाशने का यह एक शानदार अवसर है। इस शो के जरिए मैं पहली बार ग्रे शेड किरदार में नजर आऊंगा, जो कि मेरी पिछली भूमिकाओं से काफी हटकर हैं। यह मेरे करियर का अब तक का पहला ग्रे शेड किरदार है, इसलिए यह मेरे साथ-साथ मेरे प्रशंसकों और दर्शकों के लिए भी कुछ नया है। मुझे आशा है कि वे मेरे इस नए रूप को पसंद करेंगे और इस रोमांचक बदलाव की सराहना करेंगे।”

‘ना उम्र की सीमा हो’ शो में विजय तिलानी की एंट्री का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अपनी प्रतिभा और समर्पण के साथ, विजय निश्चित रूप से शो में एक नया आयाम जोड़ेंगे और अपने असाधारण प्रदर्शन से दर्शकों को आकर्षित करेंगे।

देखिए ‘ना उम्र की सीमा हो’ शो हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।

Chhattisgarh