‘भाभी जी घर पर हैं’ के अभिनेता दीपेश भान का निधन

नई दिल्ली। ‘भाभीजी घर पर हैं’ के ‘मलखान’ फेम मशहूर अभिनेता दीपेश भान का बीते शुक्रवार क्रिकेट खेलने के दौरान निधन हो गया। इस खबर से टीवी ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को भी गहरा सदमा पहुंचा है। बताया जा रहा है कि दीपेश कुछ दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे, इसी दौरान वो मैदान पर गिर पड़े। तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दीपेश को मृत घोषित कर दिया। दीपेश की मौत की वजह को लेकर अब उनके को-स्टार आसिफ शेख ने बड़ा खुलासा किया है। ‘भाभीजी घर पर हैं’ में आसिफ ‘विभूति नारायण’ का किरदार निभाते हैं।
पॉपुलर शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ के अपने को-स्टार को खोने से आसिफ शेख को बड़ा झटका लगा है। दीपेश की मौत की वजह को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टी सामने नहीं आई है, लेकिन आसिफ ने मौत का कारण बताया है। आसिफ ने बताया कि दीपेश भान को ब्रेन हैमरेज हुआ था। आसिफ के मुताबिक शुक्रवार को दीपेश को थप्पड़ वाली कॉमेडी की शूटिंग करनी थी। सुबह वह करीब सात बजे जिम गए और दहिसर स्थित अपने भवन के परिसर में क्रिकेट खेलने के लिए रुक गए।
आसिफ ने आगे कहा, उन्होंने एक ओवर फेंका, गेंद लेने के लिए नीचे उतरे, उठे, थोड़ी देर के लिए डगमगाए और गिर पड़े। इसके बाद वो कभी नहीं उठे। भान को जिस अस्पताल में ले जाया गया, वह उनके घर से मुश्किल से पांच मिनट की दूरी पर था, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आसिफ ने कहा, उसकी आंखों से खून निकल रहा था, यह ब्रेन हैमरेज का स्पष्ट संकेत है। डॉक्टर ने कहा कि यह ब्रेन हैमरेज का तगड़ा झटका था। उन्होंने सुबह कुछ नहीं खाया होगा, फिर क्रिकेट में दौड़ते से ब्लड प्रेशर बढ़ गया हो गया होगा।
एक्टर ने बताया, वह (दीपेश) तुरंत नीचे गिर गया, 40 की उम्र के बाद आपको थोड़ा धीमा होना चाहिए और अपने आप को बहुत अधिक मेहनत नहीं कराना चाहिए। निधन की खबर मिलते ही दोपहर में ‘भाभीजी घर पर हैं’ की पूरी कास्ट और क्रू भान के घर पहुंची। आसिफ ने कहा कि उन्हें अभी भी इस बुरी खबर पर यकीन नहीं हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भान को ब्लडप्रेशर की समस्या थी, हालांकि, कुछ दिन पहले ही उन्होंने पूरे शरीर की जांच करवाई और सब ठीक लग रहा था। मैं अब काम कैसे करूंगा नहीं जानता। यह हम सभी के लिए कठिन समय होने वाला है।