Dec 09 2023 / 1:03 AM

पहले मतदान बाद में होंगे सारे काम (कैट) दीपक सेठी

Spread the love

कॉन्फ़िडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदेश जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र पचौरी, प्रदेश सचिव दीपक सेठी, कैट प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य (महिला विंग) सीमा सिंग चौहान, जबलपुर जिला अध्यक्ष रोहित खटवानी एवं जिला सचिव मनु शरत तिवारी ने जबलपुर जिले के सभी व्यापारियों एवम व्यापारी संगठन के सभी लोगों से आग्रह किया है कि 17 नवंबर 2023 को होने जा रहे मतदान में आप सभी बढ़ चलकर हिस्सा ले एवं अपने जिले और प्रदेश को अत्यधिक मतदान होने पर नंबर वन बनाने में सहयोग दें।

समय खड़ा है सामने जो कह रहा है लौट कर तू वोट कर तू वोट कर तू वोट कर

यह मूल मंत्र यंत्र का यह मंत्र लोकतंत्र का यह देश हित का सूत्र है तू देश हित में वोट कर तू वोट कर
तू वोट कर,

यह फर्ज रहे ध्यान में लिखा है संविधान में अगर कोई मन तेरा मन गई कठोर तो चोट कर तू वोट कर
तू वोट कर

यह प्रश्न तेरे बल का है सवाल तेरे कल का है समय यह फैसले का फिर से आ गया है लोट कर तू वोट कर
तू वोट कर,

फिर वोट की दिशा में चल तुझी में सिद्धियां है सब तू वज्र है तू चोट कर, तू वोट कर तू वोट कर, तू वोट कर,

यह लोकहित का पर्व है यह पर्व तेरा गर्व है अलख जगा कलम उठा कलम उठा के नोट कर तो वोट कर तू वोट कर,

यह फर्ज तू निभाएगा की वोट देने जाएगा कसम उठा बटन दबा बटन दबा के वोट कर तू वोट कर तू वोट कर।

Chhattisgarh