शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद

नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 878 अंक फिसल कर 61799 पर और निफ्टी 245 अंक टूटकर 18414 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी 43500 के नीचे पहुंच गया। इसमें 500 अंकों की गिरावट नजर आई।
गुरुवार के दिन बाजार में आईटी सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली दिखी। सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल एनटीपीसी और सन फार्मा के शेयर ही हरे निशान पर कारोबार करते दिखाई दिए। वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, टाइटन, इंफोसिस, एचडीएफसी और आईटीसी के शेयरों में गिरावट दिखी। रुपये में 30 पैसे की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह डॉलर के मुकाबले 82.76 रुपये के लेवल पर बंद हुआ।