व्यवसाय

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार





नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 2303.19 अंक उछलकर 74,382.24 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 735.85 अंकों की तेजी के साथ 22,620.35 अंक पर पहुंच गया। आज बाजार में बैंकिंग, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, ऑटो समेत तमाम स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी लौटने से आज निवेशकों को जबरदस्त कमाई हुई। निवेशकों की संपत्ति एक दिन में करीब 13 लाख करोड़ बढ़ गई। दरअसल, कल बड़ी गिरावट के बाद बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 3.94 लाख करोड़ रह गया था जो आज तेजी लौटने से 4.07 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। इस तरह निवेशकों को 13 लाख करोड़ रुपये की कमाई हो गई। कल निवेशकों को 30 लाख करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था।

Share With