व्यवसाय

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार





नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 111.66 (0.15%) अंक मजबूत होकर 72,776.13 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 48.85 (0.22%) अंक चढ़कर 22,104.05 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स में निचले स्तरों से 900 अंकों की बढ़त दर्ज की गई।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला था। विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और एशियाई बाजारों से कमजोर रुझान के बीच घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा मोटर्स के शेयर में सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई।

Share With