व्यवसाय

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार





नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 89 अंक या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,101.69 अंक और एनएसई निफ्टी 21.65 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,839 अंक पर बंद हुआ है। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 72,402 के उच्चतम स्तर और 71,674 के न्यूनतम स्तर को छुआ। वहीं, सत्र में ने 21,710 से लेकर 21,930 की रेंज में कारोबार किया।

आज के सत्र में एफएमसीजी, एनर्जी, रियल्टी, पीएसयू बैंक, ऑटो और कंज्यूमर शेयरों में तेजी देखने को मिली। हालांकि,मेटल, सर्विस, फाइनेंस, आईटी और बैंकिंग शेयरों में दबाव देखा गया है। तेजी के बाद भी एनएसई पर बढ़ने वाले शेयरों की संख्या गिरने वालों की अपेक्षा कम रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 6.40 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 45,919 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 6.70 अंक या 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,593 अंक पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स पैक में मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, नेस्ले, एसबीआई, आईटीसी, रिलायंस, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, टाइटन कंपनी, एलएंडटी, एनटीपीसी, एमएंडएम और आईसीआईसीआई बैंक बढ़कर बंद हुए। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक , एचयूएल, जेएसडब्लू स्टील , एचसीएल टेक, इन्फोसिस, विप्रो और टीसीएस का लाल निशान में बंद हुआ है।

Share With