व्यवसाय

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार





नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 305.09 अंकों की बढ़त के साथ 73,095.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 76.30 अंक मजबूत होकर 22,198.35 के लेवल पर बंद हुआ।

बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर और 11 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर और 22 शेयर लाल निशान पर थे।

निफ्टी पैक के शेयरों में मंगलवार को सबसे अधिक तेजी टाटा मोटर्स, टीसीएस, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक और सनफार्मा में दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट हीरो मोटर्स, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, बजाज फिनसर्व और डिविस लैब के शेयर में दर्ज हुई।

Share With