Dec 09 2023 / 1:11 AM

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Spread the love

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 364.06 अंकों की बढ़त के साथ 65,995.63 के स्तर पर जबकि निफ्टी 107.75 अंकों की बढ़त के साथ 19653 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 24 शेयरों में अच्छी तेजी रही। सबसे अधिक 5.61 फीसदी की तेजी बजाज फिनसर्व के शेयर में रही।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, टाइटन, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, टाटा मोटर्स और इंडसइंड के शेयर लाभ में रहे। वहीं लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड के शेयर में गिरावट आई।

Chhattisgarh