Dec 11 2023 / 11:49 PM

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Spread the love

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 320.09 (0.48%) अंक चढ़कर 65,828.41 पर जबकि निफ्टी 114.75 (0.59%) अंक मजबूत होकर 19,638.30 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाले स्टॉक्स में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और टाटा मोटर्स शामिल रहे तो वहीं, अदानी एंटरप्राइजेज, एलटीआईमाइंडट्री, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और इंफोसिस जैसे स्टॉक्स सबसे बड़े लूजर्स के तौर पर देखे गए। आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी चढ़ा।

Chhattisgarh