बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 52.01 अंकों की बढ़त के साथ 67,519.00 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी 33.10 अंक मजबूत होकर 20,103.10 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में सबसे अच्छी तेजी महिंद्रा के शेयरों में रही। महिंद्रा के शेयर 2.56 फीसदी चढ़कर 1576.20 रुपये पर बंद हुए। वहीं टूटने वाले में एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, बजाज फिसनसर्व, आईटीसी, एशियनपेंट आदि शामिल रहे।