बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 385.04 अंक की बढ़त के साथ 66,265.56 अंक पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 116 अंक के लाभ से 19,727.05 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी बैंक 469 अंकों यानी 0.98 फीसदी के उछाल देखने को मिला। इसके अलावा आईटी, मीडिया, एनर्जी, ऑटो, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.62 फीसदी, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर भई तेजी के साथ बंद हुए। वहीं, हेल्थकेयर, एफएमसीजी, फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है।
मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी उछाल के साथ आगे बढ़े। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं, 10 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही निफ्टी के 50 शेयरों में 31 तेजी के साथ और 19 नीचे जाकर बंद हुए।