बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। पहली बार सेंसेक्स 64 हजार के पार जाकर 64,718 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स में 800 अंकों की मजबूती आई। निफ्टी भी पहली बार 216 पॉइंट्स मजबूत होकर 19,189 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।
शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स ने जहां इंट्राडे में 64,768 का लेवल टच किया वहीं निफ्टी भी चौतरफा खरीदारी के बाद पहली बार 19,201 के लेवल पर पहुंचा। जुलाई सीरीज के पहले दिन बाजार में बंपर तेजी दिखी। इस दौरान ऑटो, पीएसयू बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी दिखी।
शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 1.26% जबकि एनएसई निफ्टी में 1.14% की तेजी दिखी। पिछले तीन दिनों में सेंसेक्स में 1800 अंकों की मजबूती आई है।