बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 62 अंक चढ़कर 60,118.10 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 20.30 अंक की तेजी के साथ 17,763.70 अंक पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी कंपनियों के स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिली।
सेंसेक्स में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, मारुति, आईटीसी, टाइटन जैसे शेयरों में तेजी रही। वहीं, नेस्ले, महिंद्रा, विप्रो, टाटा मोटर्स आदि शेयरों में गिरावट देखने को मिला। बता दें कि घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अस्थिरता देखने को मिली थी।