बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 909.64 अंक उछलकर 60,841.88 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी भी आज अच्छी तेजी की बदौलत हरे निशान में बंद होने में कामयाब हुआ। निफ्टी 243.65 अंक की तेजी के साथ 17,854.05 अंक पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिली है, जबकि मेटल और फार्मा में बिकवाली रही। आज लॉर्ज कैप कंपनियों के शेयरों में खरीदारी रही। सेंसेक्स 30 के 27 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, जबकि 3 में गिरावट रही। आज के टॉप गेनर्स में टाटइन, बजाजफाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, इंडसइंडबीके, एमएंडएम, एयरटेल रहे। टॉप लूजर्स में विप्रो, एचसीएल टेक और टेक रहे।