बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 300 अंक की उछाल के साथ 60,922 प्वाइंट पर जा पहुंचा वही हाल निफ्टी का भी रहा। उसने भी 87 अंक की उछाल के साथ 19,062 पर आज कारोबार बंद किया।
बीएसई सेंसेक्स अंक 240.68 उछलकर 60,862.45 अंक पर खुला। सुबह एनएसई निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही थी। एनएसई निफ्टी 76.55 अंक चढ़कर 18,104.20 अंक पर खुला। सोमवार के शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों पर नजर डालें तो 25 में तेजी और 5 में गिरावट देखने को मिली थी।
सेंसेक्स में शामिल आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और टाटा स्टील के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई। टाटा मोटर्स का शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 410 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। अगर, गिरावट वाले शेयरों पर नजर डालें तो एनटीपीसी, आईटीसी, एशियन पेंट्स आदि में गिरावट है।