व्यवसाय

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार





नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 522.82 या 0.81 प्रतिशत गिरकर 64,049.06 अंक पर और एनएसई निफ्टी 159.60 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरकर 19,122.15 अंक पर बंद हुआ है।

आज के सत्र में गिरावट का सबसे ज्यादा असर लार्ज कैप शेयरों पर देखा गया। निफ्टी 100 इंडेक्स 0.81 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.24 प्रतिशत और निफ्टी मिडकैप 50 0.66 प्रतिशत फिसला है। निफ्टी के सरकारी बैंक और मेटल को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स आज के सत्र में लाल निशान में बंद हुए हैं।

Share With